NorthWest Now

Uttarakhand News: प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर पहाड़ में उबाल, इस्तीफे की मांग

देहरादून. धामी की केबिनेट में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) को लेकर उत्तराखंड में उबाल है। शनिवार को पूरे दिन राजधानी देहरादून सहित ऋषिकेश में उनके खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रेमचंद्र के एक विवादित बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ी लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों […]

Uttarakhand News: प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर पहाड़ में उबाल, इस्तीफे की मांग

देहरादून. धामी की केबिनेट में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) को लेकर उत्तराखंड में उबाल है। शनिवार को पूरे दिन राजधानी देहरादून सहित ऋषिकेश में उनके खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रेमचंद्र के एक विवादित बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ी लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों और विपक्षी राजनीतिक दलों में नाराजगी फैल गई।

दरअसल विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने बीच में पहाड़ में कोई एमपी तो कोई राजस्थान से आया। पहाड़ में हैं कौन… देसी-पहाड़ी… इसी पर बात हो जाए। उत्तराखंड क्या पहाड़ के लोगों के लिए बना? उनके इस बयान के बाद विपक्ष खासकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे “पहाड़ विरोधी” करार दिया। हालांकि भारी रोष प्रदर्शन के बाद आज उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि “उत्तराखंड यह हमारे दिल में बसा हुआ है। मैंने पूरे उत्तराखंड के बारे में बात की थी। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।”

D
WRITTEN BY

Deepak Panwar

Founder of Northwest Now news. stay connected with us for latest news articles and updates from India.

Responses (0 )



















Stay up to date

Get notified when I publish something new, and unsubscribe at any time.